बागेश्वर बाबा की सनातन पदयात्रा में क्रिकेटर्स से फिल्मस्टार तक का जमावड़ा, देखें कौन-कौन पहुंचा

Share this Video

बागेश्वर बाबा की सनातन एकता पदयात्रा ने हिंदुओं को जागृत किया...यह यात्रा 7 नवंबर से 16 नवंबर तक दिल्ली से वृदांवन तक की थी...जिसमें हर दिन नए नए चेहरे शामिल हुए...नामी कथावाचकों के साथ साथ पदयात्रा में बॉलीवुड और क्रिकेट से जुड़े चेहरे भी पहुंचे थे...क्रिकेटर उमेश यादव और पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन इस यात्रा का हिस्सा बने...शिखर यहां सनातनी चोला पहने दिखे और बागेश्वर बाबा संग उनकी बॉन्डिंग भी गजब दिखी...पूर्व रेस्लर खली भी पंडित धीरेंद्र शास्त्री के साथ शुरु हुई यात्रा में शामिल हुए...उन्होंने एकता पर लोगों को दिया संदेश....कथावाचक और तमाम साधु संत इस यात्रा से जुड़े...जोकि इस यात्रा में मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा...अनिरुधाचार्य ने तो बाबा बागेशवर संग शपथ ली...और यात्रा के अंतिम दिन तक उनके साथ दिखे... 

Related Video