'एनकाउंटर करना चाहते हो क्या' पहलवान विनेश फोगाट ने पुलिस पर लगाया पीछा करने का आरोप, देखें Video

विनेश फोगाट ने फेसबुक लाइव कर दिल्ली पुलिस पर पीछा किए जाने का आरोप लगाया है। उन्होंने महिला पुलिस अधिकारी से सवाल किया कि क्या उनका एनकाउंटर करना चाहती है पुलिस क्या? दिल्ली से वापस जाने के दौरान रास्ते में यह लाइव किया गया।

/ Updated: Jun 02 2023, 05:38 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

दिल्ली: प्रदर्शन के दौरान ही दिल्ली में रविवार को हुई घटना के बाद पहलवान विनेश फोगाट की पुलिसकर्मियों से कहासुनी का एक ओर वीडियो सामने आया। फेसबुक लाइव के दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारी से सवाल किया कि पुलिस क्या उनका एनकाउंटर करना चाहती है। 

विनेश फोगाट ने 29 मई को फेसबुक लाइव में कहा कि तय संख्या से अधिक पुलिस की गाड़ियों से उनका पीछा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली से पहलवानों को उनके सामान के साथ वापस भेज दिया गया है। इसके बाद भी पुलिस की टीम उनका पीछा कर रही है। हालांकि इस मामले में पुलिस का कहना है कि पहलवान को सिक्योरिटी दी जा रही है। वायरल वीडियो में पहलवान सवाल भी करते हैं कि हिरासत में लिए जाने के बाद देर शाम छोड़े जाने पर यह सिक्योरिटी कहा थी। उस समय कोई पीएसओ क्यों नहीं था। आखिर अब क्यों पहलवानों का पीछा किया जा रहा है। 

Read More