
कुल्लू, सूरत, वायनाड में कुदरत का कहर
भारत में एक साथ कई राज्यों में भारी बारिश और बाढ़ का संकट। सैंज घाटी, मणीकर्ण ब्रह्मगंगा, गड़सा घाटी के शिलागढ़ में बादल फटने से बाढ़। 3 लोग बह गए, कई गांवों का संपर्क टूटा। 4 लोगों की मौत, जिनमें एक 3 दिन का नवजात बच्चा भी शामिल।