Rahul Gandhi on Vote Chori: सॉफ्टवेयर, कॉल सेंटर और... राहुल गांधी ने बताया कैसे काटे जाते हैं वोट

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वोट चोरी को लेकर बड़ा खुलासा किया। उन्होंने कई उदाहरण देकर बताया कि किस तरह से अलग-अलग जगहों से इस तरह के मामले सामने आए हैं। 

Share this Video

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वोट चोरी को लेकर बड़ा खुलासा किया। उन्होंने कहा कि 'कर्नाटक में आलंद विधानसभा क्षेत्र है। यहां पर हमने ये 'वोट चोरी' एक BLO के जरिए पकड़ी, जिसके रिश्तेदार का वोट काट दिया गया था। BLO ने पता किया तो सामने आया कि उनके रिश्तेदार का वोट उसी के पड़ोसी ने डिलीट करवाया है। BLO ने जब पड़ोसी से पूछा तो उसने बताया कि हमने वोट डिलीट नहीं करवाया। जब शक बढ़ा तो BLO ने प्रॉसेस शुरू की और पता चला कि किसी तीसरे ने आलंद में सेंट्रलाइज तरीके से वोट डिलीट किए हैं। इसमें ये भी पता चला कि वोटर डिलीशन के लिए फाइलिंग ऑनलाइन ऑटोमेटेड तरीके से हुई और जो मोबाइल नंबर इस्तेमाल हुए, वो कर्नाटक के बाहर के नंबर थे। आलंद में वोटर डिलीशन की संख्या 6 हजार है, लेकिन ये संख्या और बड़ी हो सकती है। इस पूरी जांच में ये भी पता चला कि कांग्रेस के वोटर्स को टारगेट कर, उनके वोट डिलीट किए गए।'

Related Video