ARMY AIRCRAFT CRASH: Pryagraj में Army Training Aircraft हुआ Crash! चश्मदीदों ने बताया एक-एक अपडेट

Share this Video

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में भारतीय सेना के प्रशिक्षण में शामिल एक माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट तकनीकी खराबी के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जब यह एयरक्राफ्ट क्रैश हुआ तो स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। फिलहाल दोनों पायलटों की जान बच गई है। स्थानीय लोगों ने हौसला दिखाते हुए दलदल और पानी के बीच से दोनों पायलटों को निकाल लिया। चश्मदीदों से सुनिये इस दुर्घटना का चौंकाने वाला वाकया।

Related Video