
T-20 वर्ल्ड कप न खेलने से बांग्लादेश को क्या होगा नुकसान? भविष्य में भी रहेगी ये टेंशन
बांग्लादेश ने ICC T-20 वर्ल्ड कप, जो भारत में अगले महीने आयोजित होने वाला है उसमें खेलने से इनकार कर दिया है। आईसीसी की ओर से चेतावनी देने के बाद भी उन्होंने इस वर्ल्ड कप में खेलने से इनकार कर दिया। बांग्लादेश का कहना है कि भारत में बांग्लादेश की टीम की सुरक्षा को खतरा है, उनके फैंस और मीडिया को खतरा है। जबकि आईसीसी ने कहा था कि वह सर्वे कर चुके हैं इस तरह का कोई भी खतरा भारत में मौजूद नहीं है। विदेशी मामलों के जानकार अभिषेक खरे ने इस बारे में बात की और बताया कि बांग्लादेश के इस वर्ल्ड कप में ना खेलने से T-20 वर्ल्ड कप पर क्या असर पड़ेगा? बांग्लादेश को क्या नुकसान होंगे? आईसीसी उनके ऊपर भविष्य में क्या प्रतिबंध लगा सकती है?