
राजस्थान में ठंड का रिकॉर्ड! माउंट आबू में -3°C, सैलानी ठिठुरे
राजस्थान में कड़ाके की सर्दी ने लोगों को चौंका दिया है। राज्य के एकमात्र पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में तापमान माइनस में पहुंच गया है। हिमालय क्षेत्र में हो रही लगातार बर्फबारी का असर अब राजस्थान में भी देखने को मिल रहा है। शनिवार को माउंट आबू में न्यूनतम तापमान माइनस 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि रविवार को भी तापमान माइनस 3 डिग्री तक रहा। भीषण ठंड के कारण सैलानी ठिठुरते नजर आए और अपने अनुभव साझा करते दिखे। इस वीडियो में देखिए माउंट आबू की सर्द रातें, ठंड का असर और सैलानियों की प्रतिक्रिया।