
Top 5 All-Rounders in T20: हार्दिक से शिवम दुबे तक... बल्ला ही नहीं इनकी गेंद भी दिखाती है कमाल
Top 5 All-Rounders in T20: T20 क्रिकेट सबसे छोटा लेकिन सबसे रोमांचक फॉर्मेट माना जाता है, जहां हर गेंद और हर ओवर मैच का रुख बदल सकता है। इस फॉर्मेट में ऑलराउंडर की भूमिका सबसे अहम होती है, क्योंकि ऐसे खिलाड़ी बल्ले और गेंद दोनों से टीम को मजबूती देते हैं। T20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से होने वाली है और उससे पहले ऑलराउंडर्स की चर्चा तेज हो गई है। आइए आज हम आपको बताते हैं T20 इंटरनेशनल के 5 सबसे घातक ऑलराउंडर के बारे में, जो किसी भी मोमेंट पर अपनी ऑलराउंडर स्किल्स के मैच का रुख बदल सकते हैं।