Trade Deal : भारत के खिलाफ Donald Trump और वेंस ही रच रहे थे साजिश? लीक ऑडियो से खुला राज

Share this Video

लीक ऑडियो से खुलासा हुआ है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, उपराष्ट्रपति जे डी वंश और पीटर नेवरो ही इंडिया- USA ट्रेड डील रोक रहे थे। हाल में ही अमेरिका में एक लीक ऑडियो सामने आया है जिसमें अमेरिका के सीनियर सीनेटर ट्रेड क्रूज की बातों को से पता चल रहा है कि भारत- अमेरिका के बीच में लंबे समय से ट्रेड डील लटकी पड़ी है उसको ब्लॉक करने का काम किसका है। हालांकि यह बेहद हैरान करने वाली बात है। विदेशी मामलों के जानकार अभिषेक खरे ने इसको लेकर तमाम जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि इससे दोनों ही देशों का क्या नुकसान हुआ है।

Related Video