अंडर-19 महिला T20 वर्ल्ड कप में वैष्णवी शर्मा ने 5 रन देकर 5 विकेट लेकर इतिहास रचा, जिसमें हैट्रिक भी शामिल! भारत ने मलेशिया को 31 रन पर समेट कर आसान जीत दर्ज की।

Vaishnavi Sharma Hattrick: आईसीसी अंडर 19 विमेंस T20i वर्ल्ड कप 2025 मलेशिया में खेला जा रहा है। भारतीय महिला टीम ने इस टूर्नामेंट में मलेशिया को हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। टीम इंडिया ने दूसरे मुकाबले में विपक्षी टीम को 31 रन पर ढेर कर दिया। भारत के लिए वैष्णवी शर्मा ने पांच रन देखकर 5 विकेट लिए और इतिहास रच दिया। जिसमें हैट्रिक भी शामिल था। 32 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने बिना किसी विकेट खोए 2.5 ओवर में मैच जीत लिया। पहले मुकाबले में भी भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 44 रन के स्कोर पर समेटकर मैच जीता था।

भारत और मलेशिया के बीच खेले गए दूसरे मुकाबले के स्कोर पर एक नजर डालें, तो टीम इंडिया की कप्तान निक्की प्रसाद ने टॉस जीता और बल्लेबाजी करने के लिए मलेशिया को आमंत्रित किया। लेकिन, बैटिंग करने आई मलेशिया की टीम तास के पत्तों की तरह बिखर गई। 11 खिलाड़ियों में से किसी ने भी 10 रन का आंकड़ा भी पर नहीं किया। वहीं, गेंदबाजी में वैष्णवी शर्मा ने 5 रन देखकर 5 विकेट चटकाए। इसके अलावा आयुषी शुक्ला को 3 विकेट मिले। 14.3 ओवर खेलने के बाद मलेशिया ने 31 रन ही बनाया और ऑल आउट हो गई। जवाब में भारत की ओर से तृषा ने 12 गेंद पर 27 रन की पारी खेल कर मैच खत्म कर दिया।

Scroll to load tweet…

वैष्णवी ने मलेशिया के खिलाफ बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड

भारत के लिए खेलते हुए वैष्णवी शर्मा ने वह कर दिखाया, जो आज तक किसी भारतीय महिला ने नहीं किया था। अंडर-19 t20 विश्व कप में सबसे घातक गेंदबाजी करने वाली गेंदबाज बन गईं। पांच रन देखकर 5 विकेट लेने वाली वैष्णवी शर्मा वर्ल्ड में सर्वश्रेष्ठ बॉलर बन चुकी हैं। इससे पहले साल 2023 इंग्लैंड के लिए खेलते हुए एली एंडरसन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 12 रन देकर 5 विकेट लिए थे। वैष्णवी ने उनके रिकॉर्ड को धराशाई करते हुए टॉप पर कब्जा कर लिया।

Scroll to load tweet…

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इन 15 भारतीय खिलाड़ियों को क्यों मिला मौका, जानें वजह?

भारत के लिए हैट्रिक लेने वाली बनीं पहली महिला खिलाड़ी

आईसीसी अंडर 19 महिला t20 विश्व कप में वैष्णवी ने हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया। सबसे पहले साउथ अफ्रीका की ऑलराउंडर मैडिसन लैंडसमैन ने इस टूर्नामेंट में हैट्रिक लिया था। स्कॉटलैंड के खिलाफ उन्होंने साल 2023 में यह करनामा करके दिखाया। वहीं, हेनरीएट इशिंबे ने 17 जनवरी 2023 को जिंबॉब्वे के खिलाफ चार गेंद में चार विकेट चटकाए थे। अब वैष्णवी ने मलेशिया के खिलाफ यह कारनामा करके अपना नाम भी अंकित करवा लिया है।

यह भी पढ़ें: भारत ने टी20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज को किया ध्वस्त, गेंदबाजों ने बरपाया कहर