सिराज-हेड भिड़ंत पर आगबबूला हुए पूर्व भारतीय क्रिकेटर, किसे बताया पागल?एडिलेड टेस्ट में सिराज और हेड के बीच तीखी नोंकझोंक पर श्रीकांत ने सिराज को फटकार लगाई। हेड के शानदार प्रदर्शन के बाद सिराज के व्यवहार पर सवाल उठाते हुए श्रीकांत ने कहा, 'क्या तुम्हारे पास दिमाग नहीं है?'