भूलने की आदत पर रोहित शर्मा ने दिया मजेदार जवाब, पत्नी को लेकर कही ये बातबीसीसीआई नमन पुरस्कारों में रोहित शर्मा ने अपनी भूलने की आदत का खुलासा किया, जिस पर साथी खिलाड़ी हंस पड़े। पत्नी के देखने के डर से उन्होंने सबसे बड़ी भूल बताने से इनकार कर दिया, जिससे और भी हंसी हुई।