बीसीसीआई (BCCI) की सीनियर चयन समिति द्वारा बुधवार को किसी भी वक्त साउथ अफ्रीकी दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) की घोषणा की जा सकती है। वैसे तो साउथ अफ्रीका का दौरा हमेशा से ही खास होता है लेकिन इस बार का दौरा टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों का अंतिम दौरा हो सकता है। औसत तौर पर भारतीय टीम का साउथ अफ्रीका दौरा 3 से 4 साल के दौरान होता है।
इस लिहाज से देखा जाए तो वर्तमान टीम के कई खिलाड़ी अगले दौरे में हो सकता है टीम का हिस्सा ही न हों। इन खिलाड़ियों में टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली से लेकर रोहित शर्मा तक के नाम शामिल हैं। वैसे ये सवाल इसलिए भी उठाना लाजमी हो गया है कि अब तक भारतीय टीम साउथ अफ्रीका में एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी है। ऐसे में टीम इंडिया के सितारों के पास अपने अंतिम दौरे को यादगार बनाने का सुनहरा अवसर भी है।
आइये आपको बताते हैं भारतीय टीम के उन 10 खिलाड़ियों के बारे में जो साउथ अफ्रीकी दौरे पर अंतिम बार जा सकते हैं।