स्पोर्ट्स डेस्क : टी20 सीरीज में शानदार कप्तानी निभाने वाले रोहित शर्मा (Rohit Sharma ) पर भारतीय टीम ने एक बार फिर भरोसा जताया और साउथ अफ्रीका (South Africa) दौरे के लिए उन्हें वनडे टीम की कप्तानी भी सौंपी गई है। बीसीसीआई ने बुधवार को टीम इंडिया (Team India) का ऐलान किया। जिसमें विराट कोहली (Virat Kohli) को टेस्ट टीम की कप्तानी मिली है, जबकि रोहित शर्मा वनडे टीम की कमान संभालेंगे। इसके साथ ही रोहित टेस्ट टीम में उप-कप्तान भी होंगे। बता दें कि इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में भारत को टी20 सीरीज में 3-0 से जीत दिलाई थी। इसके साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम में रोहित युग की शुरूआत हुई। लेकिन अब भी कमाई के मामले में रोहित विराट से कई गुना पीछे हैं। आइए आपको बताते हैं, उनकी लाइफस्टाइल और इनकम....