Rohit Sharma Statement: पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा जल्द ही फील्ड पर नजर आने वाले हैं, लेकिन कप्तान के रूप में नहीं बल्कि बतौर खिलाड़ी। ऐसे में कप्तानी छिनने पर पहली बार रोहित शर्मा ने बोल्ड स्टेटमेंट दिया।

Rohit Sharma Viral Video: 19 अक्टूबर से भारतीय टीम को तीन वनडे और पांच टी20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। वनडे सीरीज में भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी हुई है। हालांकि, रोहित शर्मा को वनडे टीम का कप्तान नहीं बनाया गया, उनकी जगह शुभमन गिल को वनडे की कप्तानी सौंपी गई है। ऐसे में टीम अनाउंसमेंट और वनडे कप्तानी छिनने के बाद पहली बार रोहित शर्मा ने जवाब दिया, जो सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड हो रहा है। आइए जानते हैं ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले रोहित शर्मा ने किसे खुली चुनौती दी।

कप्तानी छिनने पर क्या बोले रोहित शर्मा

रोहित शर्मा मंगलवार को मुंबई में सीएट अवॉर्ड्स फंक्शन में नजर आए। इस दौरान जब उनसे कप्तानी और आगामी वनडे सीरीज के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा मुझे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना पसंद है। ऑस्ट्रेलिया दौरा करने में मजा आता है, क्योंकि वहां के लोग क्रिकेट को बहुत पसंद करते हैं, इसलिए मुझे वहां खेलना पसंद है। इस दौरान कैप्टनशिप को लेकर उन्होंने साफ तौर पर कहा कि कप्तानी का ताज सिर पर हो या ना हो बतौर बल्लेबाज उन्हें जो करना है वो करने की पूरी कोशिश करेंगे। सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और हजारों लोग इसे लाइक कर चुके हैं।

Scroll to load tweet…

और पढ़ें- 'कोई गारंटी नहीं...,' रोहित-विराट 2027 वर्ल्ड कप खेलेंगे या नहीं? एबी डिविलियर्स ने कर दिया खुलासा

'एक युग का अंत...,' कप्तानी जाने के बाद रोहित शर्मा का पोस्ट वायरल, सोशल मीडिया पर मची खलबली

3 साल में दो आईसीसी ट्रॉफी जिताने वाले कप्तान

बता दें कि रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2024 और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जिताया था। इसके अलावा आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम फाइनल तक पहुंची थी। जब रोहित शर्मा से इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे वो टीम बहुत पसंद थी। राहुल द्रविड़ की कोचिंग में टीम के साथ खेलना अच्छा लगता था। ये एक या दो साल के काम की बात नहीं है ये सालों से काम करने की बात है। बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद ही राहुल द्रविड़ का हेड कोच का टाइम पीरियड खत्म हुआ। वहीं, रोहित शर्मा ने भी टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान किया। इसके बाद वो इसी साल टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास का ऐलान कर चुके हैं।