
बिहार चुनाव में आमने-सामने लालू के दोनों लाल, एक-दूसरे के खिलाफ कर रहे चुनाव प्रचार
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में सिर्फ राजनीतिक दलों के बीच ही नहीं, बल्कि एक ही परिवार के दो भाइयों के बीच भी दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल रहा है. बिहार के पूर्व सीएम और आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटे तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव अब एक-दूसरे के खिलाफ चुनावी मोर्चे पर हैं. जहां तेजस्वी महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं, वहीं तेज प्रताप अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल (JJD) के बैनर तले मैदान में हैं.तेज प्रताप यादव महुआ सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, जहां RJD ने मौजूदा विधायक मुकेश रौशन को अपना उम्मीदवार बनाया है।