Dy CM Samrat Choudhary: "2/3 बहुमत पक्का, Vote Share 50%"

Share this Video

पटना में बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने हालिया विधानसभा चुनावों में NDA की अपार सफलता पर जनता को दिल से धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, "मैं बिहार की जनता को धन्यवाद देता हूं... हमें पूरा विश्वास है कि बिहार की जनता ने NDA के पक्ष में 2/3 से अधिक बहुमत से मतदान किया है।" चौधरी ने एग्जिट पोल्स पर भरोसा जताते हुए दावा किया कि वास्तविक परिणाम इससे भी बेहतर होंगे और NDA का वोट शेयर 50% के आसपास रहेगा। यह बयान NDA के मजबूत प्रदर्शन का संकेत देता है, जहां BJP और सहयोगी दलों ने विकास, कानून-व्यवस्था और रोजगार जैसे मुद्दों पर जनता का भरोसा जीता। विपक्ष के दावों के बीच यह बयान सियासी हलचल बढ़ा रहा है। क्या NDA सरकार बिहार को नई दिशा दे पाएगी? पूरी खबर में जानिए सम्राट चौधरी के बयान की पूरी डिटेल, एग्जिट पोल एनालिसिस और चुनावी रणनीति के राज।

Related Video