I Love Mohammad : Bareilly में UP Police का एक्शन, CM Yogi के बयानों के खिलाफ Patna में हल्लाबोल

यूपी के बरेली में मुस्लिमों पर हुए एक्शन के बाद पटना में भी लोगों ने आई लव मोहम्मद के पोस्टर लेकर नारेबाजी की। इस दौरान सीएम योगी के खिलाफ नाराजगी भी देखने को मिली। सड़कों पर उतरकर लोगों के द्वारा यहां प्रदर्शन किया गया। 

Share this Video

आई लव मोहम्मद को लेकर पटना में पोस्टर बैनकर लेकर सड़कों पर मुस्लिमों ने उतरकर विरोध प्रदर्शन किया। यह विरोध प्रदर्शन योगी सरकार के एक्शन के खिलाफ था। लोगों ने कहा कि सरकार संविधान से चलेगी। सीएम योगी के बुलडोजर बाबा नाम को लेकर भी निशाना साधा गया। योगी सरकार पर मुस्लिमों के दमन का आरोप भी लगाया गया। कहा गया कि हम नौकरी मांगे तो लाठी खाए, इंसाफ मांगे तो लाठी क्या, क्या हमने लाठी खाने के लिए ही देश को आजाद करवाया है। इस्लाम कभी न मिटा है न मिटा पाओगे। जिस तरह से निर्दोषों पर एक्शन हो रहा है उसके खिलाफ भी एक्शन की मांग की गई। इस दौरान आई लव मोहम्मद के साथ ही आई लव राम और आई लव कृष्णा भी कहा गया। मुसलमानों के द्वारा पत्थर चलाए जाने के आरोपों पर भी निशाना साधा गया और कहा गया कि हम सदियों से अमन चाहते हैं। 

Related Video