सूरजभान सिंह ने थामा RJD का दामन, वीणा देवी को मिला मोकामा से टिकट...अब अनंत सिंह से सीधा मुकाबला

Share this Video

मोकामा विधानसभा सीट का चुनाव इस बार हाई-वोल्टेज मुकाबला बन गया है। जेडीयू के पावरफुल चेहरे अनंत सिंह और आरजेडी के प्रत्याशी के तौर पर मुंगेर की पूर्व सांसद एवं सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी आमने-सामने हैं। बुधवार रात को सूरजभान सिंह ने पशुपति पारस की लोजपा छोड़ दी और लालू यादव-तेजस्वी यादव के साथ मुलाकात कर यह स्पष्ट कर दिया कि उनकी पत्नी वीणा देवी को राष्ट्रीय जनता दल मोकामा से चुनाव मैदान में उतारेगा। गुरुवार सुबह वीणा देवी ने लालू प्रसाद से सिंबल लिया, इसके बाद नामांकन की औपचारिकता शुरू हो गई। सूरजभान खुद वीणा देवी का पर्चा भरवाने बाढ़ कोर्ट ले गए। इधर, जेडीयू के बाहुबली अनंत सिंह 14 अक्टूबर को अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं।इस सीट पर बाहुबली परिवारों की 25 साल पुरानी रंजिश और राजनीतिक रस्साकसी इस चुनाव को सबसे दिलचस्प बना रही है। मोकामा के अधिकतर वोटरों के लिए यह मुकाबला सिर्फ पार्टी का नहीं, बल्कि व्यक्तिगत असर और इलाके में दबदबे की लड़ाई भी है। नामांकन का कल आखिरी दिन है, ऐसे में आगे सियासत और गरमाने वाली है।

Related Video