पानीपत, हरियाणा. मध्य प्रदेश की तर्ज पर हरियाणा में भी एक चौंकाने वाले हनीट्रैप का मामला सामने आया है। इस मामले में एक लेडी पुलिस सब इंस्पेक्टर की भूमिका सामने आई है। मामले का खुलासा होते ही लेडी कॉप फरार हो गई है। यह महिला एक ASI योगेश कुमारी की मदद से फर्जी गैंग रेप सहित 19 फर्जी केस दर्ज करा चुकी थी। इस मामले का खुलासा पानीपत के एक स्क्रैप कारोबारी सहित तीन लोगों से 50 लाख रुपए की वसूली की कोशिश के चलते हुआ। दरअसल, महिला को पैसों की 'बंदरबांट' में ASI पर शक हुआ। बस उसने बगैर दिमाग भिड़ाए..ASI की शिकायत एसपी से कर दी। इसमें महिला ने खुद को पीड़िता के तौर पर पेश करते हुए कहा कि ASI आरोपियों को बचा रही है। महिला ने स्क्रैप कारोबारी सहित तीनों लोगों पर शारीरिक शोषण का मामला दर्ज कराया था। बताते हैं कि महिला ने तीनों को अपने घर पर बुलाकर अश्लील वीडियो बना लिया था। फिर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। व्यापारी ने डरके मारे 22 फरवरी को 25 हजार रुपए दे दिए। लेकिन बाकी पैसे न मिलने पर महिला ने चांदनीबाग थाने में तीनों के खिलाफ गैंग रेप का केस दर्ज करा दिया था। यह साजिश यहीं पदस्थ ASI योगेश कुमारी ने रची थी।