पहले किडनैप, फिर छात्रा को बीच सड़क गोलियों से भूना, वीडियो ने दिल्ली से हरियाणा तक मचाया बवाल

वीडियो डेस्क। हरियाणा के बल्लभगढ़ में कॉलेज से एग्जाम देकर लौट रही लड़की के किडनैप (Kidnapping) में असफल होने पर मनचलों ने सरेराह गोली मारकर युवती की हत्या कर दी। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। आरोपी तौसीफ लड़की से एकतरफा प्यार (One Side Love) करता था।

Share this Video

वीडियो डेस्क। हरियाणा के बल्लभगढ़ में कॉलेज से एग्जाम देकर लौट रही लड़की के किडनैप (Kidnapping) में असफल होने पर मनचलों ने सरेराह गोली मारकर युवती की हत्या कर दी। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। आरोपी तौसीफ लड़की से एकतरफा प्यार (One Side Love) करता था। 2 साल पहले भी आरोपी के साथ युवती की छीना झपटी हुई थी जिसके बाद युवती के पिता ने एफआईआर भी दर्ज कराई थी। ये घटना सोमवार दोपहर की है। पुलिस ने आरोपी तौफीक को घटना के 5 घंटे बाद ही नूह से पकड़ लिया था। पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद पुलिस लगातार आरोपी को ढूंढ रही थी।लड़की के परिजन सड़क पर धरने पर बैठ गए। वे आरोपियों के एनकाउंटर करने की मांग कर रहे थे।

Related Video