BJP के बंगाल बंद के बीच रोकी गई ट्रेन और कई जगह बवाल, जानिए 10 बड़ी बातें

भाजपा की ओर से नबन्ना अभियान के बाद बंगाल बंद का आह्वान किया गया। बंगाल बंद के दौरान सुबह से ही कई जगहों पर घटनाएं सामने आईं। पुलिस ने कई बीजेपी कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया।

Share this Video

भाजपा की ओर से 28 अगस्त 2024 को बंगाल बंद का आह्वान किया गया है। 12 घंटे का यह बंद सुबह छह बजे से शुरू होकर शाम को छह बजे तक चलेगा। इस दौरान कई जगहों पर तमाम घटनाएं भी सामने आई हैं। बीजेपी के कार्यकर्ताओं के द्वारा नॉर्थ 24 परगना के बनगांव स्टेशन पर ट्रेन को रोका गया। वहीं राज्य सरकार की ओर से कहा गया कि बंद की कोई भी अनुमति नहीं है। बंद के आह्वान के बीच बस चालक हेलमेट लगाकर बसों का संचालन करते हुए नजर आए। उन्होंने बताया कि वह सुरक्षा के लिहाज से यह कदम उठा रहे हैं। वहीं पुलिस ने अलीपुरद्वार में बीजेपी के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया। 

Related Video