हिमाचल प्रदेश में बादल फटा: तिनकों की तरह बहती दिखीं गाड़ियां, हरिद्वार में रौद्र रूप में आईं गंगा मैया

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के चलते आई बाढ़ का कहर जारी है। सोमवार(17 जुलाई) को कुल्लू के कायस गांव में बादल फटने का वीडियो वायरल हुआ है। इसमें 9 गाड़ियां बह गईं। हादसे में एक व्यक्ति की मौत की खबर है, जबकि कई लोग घायल हुए हैं। 

/ Updated: Jul 17 2023, 11:09 AM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

कुल्लू. हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के चलते आई बाढ़ का कहर जारी है। सोमवार(17 जुलाई) को कुल्लू के कायस गांव में बादल फटने का वीडियो वायरल हुआ है। इसमें 9 गाड़ियां बह गईं। हादसे में एक व्यक्ति की मौत की खबर है, जबकि कई लोग घायल हुए हैं। उत्तराखंड और यूपी में गंगा दी खतरे के निशान के करीब पहुंच गई है।

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट, बादल फटा
16 जुलाई को हरिद्वार में गंगा नदी का जलस्तर 293.15 मीटर रिकॉर्ड किया गया था। इसके खतरे का निशान 294 मीटर है। लिहाजा नदी के आसपास के इलाकों में अलर्ट किया गया है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग(IMD) ने आजकल में  हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा के कुछ हिस्सों, सिक्किम, झारखंड, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, दिल्ली, केरल, विदर्भ और तेलंगाना में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो तीव्र बारिश की चेतावनी दी है। पंजाब, जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश, बिहार, शेष पूर्वोत्तर भारत, आंध्र प्रदेश, आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, लक्षद्वीप और सौराष्ट्र और कच्छ में हल्की बारिश संभव है।

यह भी पढ़ें
मौत से पहले का Shocking Video: बच्चों ने मोबाइल में कैप्चर किया मां की मौत का आखिरी पल
MP में झरने में फंसे बड़ी संख्या में लोग, बाइक सहित बह गया लड़का, Shocking Video
 

Read more Articles on