कर्नाटक. सिविल सर्विस में जाने के लिए लोग कई तरह के सपने देखते हैं। कोई अफसर बनना चाहता है, तो कोई सरकारी नौकरी के लिए ससिविल सर्विस को ही बेहतरीन मानता है। पर क्या आपने सोचा है कि मैग्जीन में एक अफसर की फोटो देख कोई ये सोच ली मुझे भी अपनी फोटो चाहिए। जी हां 2018 बैच की अफसर टी. शुभ मंगला ने अपने बचपन में एक मैग्जीन में आईएएस अफसर की फोटो देख सोच लिया था कि, एक दिन मेरी फोटो भी यहां छपेगी। इसलिए उन्होंने सिविल सर्विस में जाने की सोची। उदयपुर जिले के कोटड़ा में उप जिलाधिकारी के पद पर कार्यरत टी शुभ मंगला अफसर जीजी बन यहां आदिवासी लोगों की जिंदगी सुधार रही हैं। IAS सक्सेज स्टोरी में आज हम आपको मंगला के संघर्ष और अफसर बनने की कहानी सुना रहे हैं....