एमपी में पशुपालन और दूध उत्पादन का बड़ा स्कोप, सरकार ने किया MoU : CM मोहन यादव
सीएम मोहन यादव ने मध्यप्रदेश में सहकारिता, खासकर पशुपालन और दूध उत्पादन में अपार संभावनाएं व्यक्त की हैं। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने 11,000 गांवों के किसानों की आय बढ़ाने के लिए डेयरी विकास बोर्ड के साथ समझौता किया है।
सीएम मोहन यादव की ओर से कहा गया कि मध्यप्रदेश में सहकारिता के क्षेत्र में काम की गुंजाइश है, विशेष रूप से पशुपालन और दूध उत्पादन को लेकर बड़ा स्कोप है। दूध उद्योग को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड के साथ एमओयू भी किया है। इससे लगभग 11,000 गांवों में किसानों को दूध की उचित कीमत मिलेगी और उनकी आय बढ़ेगी। सीएम मोहन यादव ने कहा कि भारत सरकार इसमें लगातार मदद करेगी। इस बीच सोयाबीन की फसल के लिए एमएसपी उपलब्ध कराने को लेकर भी उन्होंने केंद्र सरकार का धन्यवाद किया। कहा इससे मध्य प्रदेश के किसानों को फायदा होगा और कृषि के क्षेत्र में यह बड़ा सकारात्मक कदम है।
Read More