प्यार या प्लान्ड मर्डर? शादी का झांसा देकर प्रेमी ने दोस्त संग किया गैंगरेप, फिर मरा समझकर घाटी में फेंकी युवती… लेकिन मौत को चकमा देकर पहुंची थाने, खोले खौफनाक राज़! MP के दमोह से रूह कंपा देने वाली वारदात…
Damoh Gangrape Case: प्यार का झांसा, शादी का वादा और फिर दरिंदगी की हदें पार कर देने वाली एक रौंगटे खड़े कर देने वाली वारदात सामने आई है। कटनी की रहने वाली एक युवती को उसका प्रेमी पहले बहला-फुसलाकर दमोह जिले के तेंदूखेड़ा क्षेत्र ले गया और फिर अपने दोस्त के साथ मिलकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। इसके बाद दोनों ने युवती को मारने की नीयत से सिंग्रामपुर की तेलनघाटी में फेंक दिया।
प्रेम के जाल से शुरू हुआ क्रूरता का सफर
जानकारी के अनुसार, कटनी की युवती की जान-पहचान पवन वर्मन नाम के युवक से थी। पवन ने युवती को शादी का झांसा देकर अपने साथ दमोह ले आया। युवती ने प्रेमी पर भरोसा कर घर-परिवार तक छोड़ दिया। लेकिन जैसे ही वह उसके कब्जे में आई, उसने अपने साथी निगम रैकवार के साथ मिलकर युवती के साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया।
तेलनघाटी में मरी समझकर फेंका, राहगीर ने बचाई जान
घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपियों ने युवती को बेरहमी से पीटा और मरा समझकर तेलनघाटी में फेंक कर फरार हो गए। होश में आने पर युवती ने राह चलते एक ग्रामीण से मदद मांगी, जिसने तुरंत पुलिस और सरपंच को सूचना दी। घायल हालत में घाटी में पड़ी युवती को पौड़ी पंचायत के सरपंच मनोज राय ने देखा और दमोह पुलिस को सूचित किया।
अस्पताल में हुआ खुलासा, आरोपी गिरफ्तार
दमोह पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए युवती को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां महिला थाना प्रभारी को दिए बयान में उसने पूरी घटना बताई। इसके बाद पुलिस ने कटनी पुलिस से संपर्क किया। पता चला कि परिजनों ने पहले ही युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। दमोह पुलिस की सूचना पर कटनी पुलिस ने छानबीन कर आरोपी पवन वर्मन और निगम रैकवार को गिरफ्तार कर लिया। एसडीओपी डीएस ठाकुर ने पुष्टि की है कि मुख्य आरोपी को कटनी के नेपाली मोहल्ले से गिरफ्तार किया गया।
मामला दर्ज, जांच जारी
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप, अपहरण, हत्या का प्रयास और साक्ष्य छुपाने जैसी धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। युवती की मेडिकल रिपोर्ट में गर्भवती होने की आशंका भी जताई गई है, जिसकी पुष्टि जांच के बाद की जाएगी।
