भोपाल, मध्य प्रदेश. महाशिवरात्रि पर शिवमंदिरों में काफी भीड़ उमड़ेगी। माना जाता है कि इस दिन भगवान शिव की पूजा-अर्चना से मन वांछित फल मिलते हैं। इस बार शिवरात्रि 21 फरवरी यानी शुक्रवार को है। इस मौके भोपाल से करीब 32 किमी दूर स्थित भोजपुर गांव के शिवमंदिर में भव्य मेला लगता है। इसे गांव के नाम पर ही भेाजपुर मंदिर कहते हैं। इस मंदिर में स्थापित शिवलिंग को दुनिया का सबसे बड़ा प्राचीन शिवलिंग माना जाता है। इसकी ऊंचाई 18 फीट है। यह मंदिर 40-40 फीट के चार स्तंभों पर टिका हुआ है। हालांकि समय के साथ-साथ यह मंदिर खंडहर होने की स्थिति में पहुंच गया था, लेकिन पुरातत्व विभाग ने इसका जीर्णोद्वार कराया। इस मंदिर का निर्माण धार के प्रसिद्ध परमार राजा भोज(1010-1053 ई.) ने कराया था। इसीलिए इस मंदिर को भोजेश्वर मंदिर भी कहते हैं। इस मंदिर को लेकर एक किवदंती भी जुड़ी हुई है। कहते हैं कि इस मंदिर का निर्माण एक रात में करना था। लेकिन किसी अज्ञात डर से मुर्गे ने सुबह से पहले बांग दे दी। लिहाजा मंदिर का निर्माण अधूरा छोड़ दिया गया। आइए जानते हैं, मंदिर के बारे में कुछ और जानकारियां..