मुंबई: लोगों को फिलहाल बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है। मौसम विभाग ने पिछले हफ्ते मुंबई में बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया था, जिसे अब ऑरेंज अलर्ट में बदल दिया गया है। ठाणे और पालघर समेत कुछ इलाकों में भी सोमवार को भी भारी बारिश की आशंका जताई गई है। वेदर ब्यूरो के मुताबिक, मुंबई में जुलाई से सक्रिय हुए मानसून की वजह से बारिश ने पिछले पांच साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। आंकड़ों के मुताबिक, इस महीने में 1,268.4 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई है।