हथियार लहराते हुए निकली गुंडों की टोली..एक युवक तलवार मारकर किया घायल और फिर पैरों से रौंदते निकल गए

यह वीडियो मुंबई में पनपते छोटे-छोटे 'डॉन' के आतंक को दिखाता है। इलाके का हिस्ट्रीशीटर लोगों में अपना खौफ बनाने गुंडों की टोली के साथ इलाके में निकला। आपसी झगड़े में उसने एक शख्स को तलवार मारकर घायल किया। फिर गुंडों की टोली उसे लात मारते हुए निकल गई। इस दौरान काफी भीड़ थी, लेकिन किसी ने गुंडों को रोकने की हिम्मत नहीं जुटाई।

Share this Video

मुंबई. इलाके में अपना आतंक पैदा करने छोटे-छोटे गुंडे अब खुलेआम हथियार लहराने लगे हैं। यह वीडियो मुंबई में पनपते छोटे-छोटे 'डॉन' के आतंक को दिखाता है। इलाके का हिस्ट्रीशीटर लोगों में अपना खौफ बनाने गुंडों की टोली के साथ इलाके में निकला। आपसी झगड़े में उसने एक शख्स को तलवार मारकर घायल किया। फिर गुंडों की टोली उसे लात मारते हुए निकल गई। इस दौरान काफी भीड़ थी, लेकिन किसी ने गुंडों को रोकने की हिम्मत नहीं जुटाई। मामला 29 जून को नालासोपारा के प्रगति नगर से जुड़ा हुआ है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। हमले में घायल संजय मिश्रा नामक शख्स को हास्पिटल में भर्ती कराया गया है। तुलिंज पुलिस स्टेशन के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर दत्तात्रेय पाटील ने बताया कि 4 लोगों के खिलाफ आर्म्स एक्ट और हत्या की कोशिश का केस दर्ज किया गया है। आरोपियों में पप्पू इलाके का हिस्ट्रीशीटर है। हमले में घायल अपने किसी दोस्त को इनसे बचाने आया था।

Related Video