अलीगढ़ (Uttar Pradesh) । लॉक डाउन कारण जो जहां हैं वहीं फंसा है। हालांकि हर कोई अपने घर जाने के लिए परेशान हैं। इसी बीच अतरौली थाना क्षेत्र के गांव बिधिपुर से बड़ी खबर सामने आई है। यहां लॉकडाउन के चलते शादी के 22 दिन बाद भी दुल्हन की विदाई नहीं हो सकी है, जबकि दूल्हा समेत बारात में आए 12 लोग भी 21 मार्च से ही यहीं फंसे हैं। दूल्हन के परिवार वालों के गरीब होने के कारण प्रशासन की टीम भी यहां रुके लोगों को एक वक्त का खाना आदि मुहैया करा रही है, जबकि एक समय का खाना घर वालों की तरफ से मिल रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भी सभी का चेकअप किया है और सभी को स्वस्थ्य बताया गया है। बता दें कि ये लोग झारखंड के धनबाद से आए हैं, जिनमें एक दूल्हा और 11 बाराती शामिल हैं।