सार
राजस्थान में दबंगों ने आरएएस अफसर के माता पिता को घर में घुसकर काट डाला है। उन्होंने ये हत्या रास्ते के विवाद को लेकर की है। जिसमें चेतावनी भी दे डाली है कि रास्ता नहीं खोला तो बेटे को भी मार देंगे।
झुझुनूं. राजस्थान के आरएएस अफसर के माता पिता की हत्या कर दी गई। बेटा सीएम भजनलाल सरकार में आरएएस अफसर है और अजमेर जिले में तैनात है। बुजुर्ग माता पिता जयपुर के घर में रह रहे थे और दो दिन पहले ही झुझुनूं जिले में स्थित अपने गांव गए थे। वहां कल शाम दबंगों ने घर में घुसकर बुजुर्ग दम्पत्ति को मौत की नींद सुला दिया। हांलाकि दोनो हत्यारों को अरेस्ट कर लिया गया है। घटना मलसीसर क्षेत्र की है। इस पूरे हत्याकांड का आज खुलासा किया जाना है।
70 साल के बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या
मिली जानकारी के अनुसार मलसीसर कस्बे में स्थित गांव आनंदपुरा में रहने वाले सत्तर साल के रेवतराम और 68 साल की उनकी पत्नी घाटी देवी कल शाम अपने गांव में ही थे। गांव में घर के पास ही रेवरात के खेत भी हैं और इस खेत से एक संकरी पगडंडी है। जो नजदीक के गांवों और खेतों की ओर जाती है। हांलाकि गावों की ओर जाने का पक्का और बड़ा रास्ता भी है।
यह भी पढ़ें: UP : लखनऊ में पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ FIR दर्ज, हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप
रास्ते का विवाद, तार फेंसिंग कर बंद किया
इस रास्ते को करीब छह महीने पहले रेवताराम ने बंद करा दिया था और पूरे खेत में फेंसिग करा दी थी। उसके तुरंत बाद रेवताराम छह महीने के लिए अपने बेटे आरएएस अफसर ओम प्रकाश कुलहरि के पास जयपुर आ गए थे। जयपुर में वैशाली नगर इलाके में ओम प्रकाश का बंगला है। दो दिन पहले ही दम्पत्ति वापस गांव चले गए थे। कल शाम ही नजदीक ही रहने वाले प्रवीण और प्रमेंन्द्र उनके घर में घुसे और चाकुओं से दम्पत्ति को काट डाला। हांलाकि रात में दोनो को अरेस्ट भी कर लिया गया है। दोनो आरोपियों का कहना है कि जो पगडंडी रेवतराम के खेत से जा रही थी, उसे बंद नहीं करना था। अगर उसे नहीं खोला गया तो इस बार अफसर बेटे को मार दिया जाएगा। एसपी राजर्षि राज वर्मा ने कहा कि आज इस हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा। ओम प्रकाश कुलहरी फिलहाल अजमेर जिले में कृषि उपज मंडी में सचिव के पद पर तैनात हैं।
यह भी पढ़ें: रेल यात्रियों की बल्ले बल्ले, पंजाब में ट्रेनों का किराया 75 प्रतिशत तक कम