राजस्थान के मंत्री का काग्रेस हाईकमान को खुला चैलेंज-कहा-मां का दूध पिया है तो पायलट पर कार्रवाई करके दिखाओ
सचिन पायलट के अनशन के बाद राजस्थान में समर्थन में माहौल बनने लगा है। झुंझुनू में पायलट के सपोर्ट में मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने अपनी ही सरकार और पार्टी हाईकमान को चैलेंज दे दिया। उन्होंने कहा-अगर मां का दूथ पिया हो तो पायलट पर कार्रवाई करके दिखाओ।
झुंझुनूं. सचिन पायलट सरकार अपनी पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल चुके हैं। अनुशासनहीनता की हद पार कर चुके हैं और अपनी ही पार्टी के खिलाफ अनशन तक पर बैठ चुके हैं। आठ दिन हो गए उन पर कोई एक्शन नहीं लिया गया है। अब उनको देखकर उनके ही गुट के एक मंत्री ने भी सरकार के खिलाफ तगड़े बयान दे दिए हैं। बात इतनी आगे बढ़ चुकी है मां के दूध तक पहुंच गई है। दरअसल राजस्थान सरकार के ही मंत्री राजेन्द्र गुढा ने आलाकमान के खिलाफ तगड़ा बयान दिया है। झुंझुनूं में एक कल शहीद की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में ये बयानबाजी हुई। राजेन्द्र गुढा सरकार में सैनिक कल्याण मंत्री के पद पर हैं।
पायलट बोले-जब बोलता हूं तो मैं धुआं निकाल देता हूं
शहीद की मूर्ति अनावरण आयोजन में गुढा से पहले सचिन पायलट ने कहा कि मैं धुआं निकाल देता हूं, जब विरोध करता हूं। हल्के में नहीं ले सकते हैं आप। उन्होनें भ्रष्टाचार और अन्य मुद्दों पर अपनी ही सरकारक को घेरा। बड़े नेताओं के नाम नहीं लिए लेकिन बिना नाम लिए ही उनके खिलाफ बयानबाजी करते नजर आए।
मां का दूध पिया है तो करो कार्रवाई
पायलट के बाद गुढा का नंबर आया। उटपटांग बयानबाजी के किंग गुढा ने बोला .... मैं चैलेंज देना चाहता हूं, मां का दूध पिया है तो सचिन पायलट के खिलाफ अनुशासन की कार्रवाई करके बताइए। छठी का दूध याद आ जाएगा..... रही बात अनुसाशनहीनता कि तो जो जी में आए आए कर देना। गुढा पहले भी अपनी ही सरकार के खिलाफ एक से एक अनाप शनाप बयान दे चुके हैं। अब बताया जा रहा है कि पायलट और गुढा दोनो के बयानों का वीडियो आलाकमान ने मांगा है।