जयपुर, राजस्थान. चाइनीज मांझे ने एक और मासूम की जिंदगी की डोर काट डाली। यह दर्दनाक हादसा रविवार को जयपुर में हुआ। 4 साल का मासूम अपने पिता के साथ बाइक पर बैठकर मौसी के घर जा रहा था, तभी रास्ते में हादसा हो गया। कुछ दिनों बाद मकर संक्रांति आने वाली है। इस दिन बड़े जोर-शोर से पतंगबाजी होगी। 15 अगस्त के बाद मकर सक्रांति पर पतंगबाजी का बड़ा क्रेज होता है। एक समय था, जब बरेली(यूपी) का मांझा लोगों की पहली पसंद हुआ करता था, लेकिन पतंग काटने के जुनून में लोगों ने चाइनीज मांझे को अपना लिया। इस मांझे की धार ब्लेड जैसी खतरनाक होती है। मासूम फैजुद्दीन भी इसी मांझे का शिकार हो गया। घटना त्रिपालिया बाजार में हुई रविवार शाम 5 बजे हुई। ईदगाह स्थित रहीमन कॉलोनी का रहने वाला फैजुद्दीन अपने अब्बू अजीजुद्दीन के साथ बाइक पर बैठकर मौसी के घर जा रहा था। बाइक पर उसकी अम्मी फरहा और भाई अजमत भी बैठे थे। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, चाइनीज मांझा बच्चे का गला काट चुका था। इस हादसे में अजीजुद्दीन की जैकेट भी कट गई। घटना के बाद बच्चे को फौर ऑटो से एसएमएस हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।