Rajasthan Holi: गानों पर जमकर थिरके डीजी, आईजी और एसपी, राजस्थान में पुलिस ने ऐसे झूमकर खेली होली- Watch Video

राजस्थान में मंगलवार को पुलिसकर्मियों ने होली का त्योहार मनाया। इस दौरान डीजी, आईजी और एसपी सभी वहां थिरकते हुए नजर आएं। थानों से लेकर पुलिस लाइन तक हर जगह जश्न का माहौल दिखा।

/ Updated: Mar 26 2024, 12:11 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

राजस्थान में आज मंगलवार को राजस्थान पुलिस जश्न के माहौल में है।  यानी जिलों में होली का आयोजन किया जा रहा है। पुलिस थानों से लेकर पुलिस लाइन तक पुलिसकर्मी झूम रहे हैं , नाच रहे हैं और गा रहे हैं। हालांकि राजस्थान के दो जिलों में पुलिस की होली इस बार नहीं हो सकी है।  इनमें पहला जिला झालावाड़ है जहां पर एसपी रिचा तोमर ने इस बार होली नहीं मानने का आह्वान पुलिस कर्मियों से किया है,  क्योंकि होली से दो दिन पहले झालावाड़ में एक साथ एक ही परिवार के पांच लोगों के निर्मम हत्या कर दी गई थी। इस कारण पूरा जिला शोक में है।

वही सीकर जिले में आज पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और वर्तमान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की बड़ी चुनावी रैलियां है।  इन रेलिया में शहर का 70 फ़ीसदी से ज्यादा पुलिस जाब्ता लगा हुआ है। इन दोनों जिलों के अलावा राजस्थान के सभी जिलों में पुलिसकर्मी जमकर नाच और गा रहे हैं एवं होली मना रहे हैं । राजस्थान की राजधानी जयपुर में स्थित पुलिस लाइन में डीजीपी यू आर साहू ने पुलिस कर्मियों के साथ होली खेली।  वहां पर जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसेफ भी मौजूद थे। इनके अलावा 40 से ज्यादा आईपीएस,  100 से ज्यादा आरपीएस और हजारों की संख्या में जवान मौजूद रहे। सवेरे 10:00 बजे से शुरू हुई यह होली देर शाम तक चलने वाली है।

Read more Articles on