गजब है अखाड़ों की कढ़ी-पकौड़ा प्रथा, जानें प्रयागराज Mahakumbh से अब कहां जाएंगे अखाड़े?
प्रयागराज में अखाड़ों की वापसी कढ़ी पकौड़ा अनुष्ठान के बाद हुई है। महंत भरद्वाज गिरि (आवाहन अखाड़ा) ने बताया कि यह अनुष्ठान अखाड़ों के लिए एक महत्वपूर्ण परंपरा है। इस अनुष्ठान में अखाड़ों के साधु-संतों ने भाग लिया और वे अपने पारंपरिक वस्त्रों में सजे हुए थे। अखाड़ों की वापसी के बाद, उन्होंने कढ़ी पकौड़ा का आनंद लिया और इस अवसर पर एक साथ एकत्रित हुए ।