महाकुंभ 2025: श्री शंभू पंच दशनाम अटल अखाड़े का छावनी प्रवेश, देखें क्या है खास?
महाकुंभ 2025 शुरू होने से 12 दिन पहले श्री शंभू पंच दशनाम अटल अखाड़े का छावनी प्रवेश धूमधाम से हुआ। साधु-संतों और नागाओं ने गाजे-बाजे के साथ प्रवेश किया, उत्साह का माहौल वहां पर नजर आया।
महाकुंभ से सूर्य कुमार त्रिपाठी की रिपोर्ट
Asianetnews Hindi Exclusive: महाकुंभ 2025 शुरू होने में अभी 12 दिन शेष बचे हैं। इस बीच अखाड़े का छावनी प्रवेश जारी है। इस कड़ी में बुधवार 1 जनवरी 2025 को श्री शंभू पंच दशनाम अटल अखाड़े का छावनी प्रवेश धूमधाम से हुआ। जिसमें साधु संतों, नागाओं और अखाड़े के महामंडलेश्वरों ने गाजे बाजे के साथ छावनी में प्रवेश किया। इस दौरान सभी में उत्साह का माहौल देखने को मिला। महाकुंभ को लेकर की गई तैयारियों को देखकर अखाड़े के लोग काफी प्रसन्न नजर आए। आपको बता दें कि महाकुंभ 2025 की शुरुआत 13 जनवरी 2024 से होनी है और इस बीच तमाम तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। महाकुंभ को भव्य बनाने के लिए शासन प्रशासन लगातार लगा हुआ है।