बच्चों को फांसी दे रहे हैं, हमें भी मौत दे दीजिए...अब निर्भया के दोषियों के परिवार ने लगाई यह गुहार

Mar 16 2020, 09:03 AM IST

नई दिल्ली. निर्भया के दोषी फांसी से बचने के लिए लगातार दांव खेल रहे हैं। दोषियों को 20 मार्च की सुबह 5.30 बजे फांसी के फंदे पर लटकाया जाना है। लेकिन दोषियों ने फांसी से बचने के लिए नया पैंतरा आजमाया है। अब चारों दोषियों के परिजनों ने राष्ट्रपति से अपने लिए इच्छा मृत्यु की मांग की है। राष्ट्रपति को भेजे गए आवेदन में 4 दोषियों के परिवार के कुल 13 लोगों ने राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की मांग की है। इसमें मुकेश के परिवार के 2, पवन-विनय के 4-4 और अक्षय के परिवार के 3 सदस्य शामिल हैं। हालांकि कानूनन चिट्ठी का कोई मतलब नहीं है और कानून में ऐसी इच्छा मृत्यु का प्रावधान भी नहीं है।