सार

इन दिनों पूरे देश में नवरात्रि (Shardiya Navratri) का पर्व बड़े ही धूम-धाम से मनाया जा रहा है। धर्म ग्रंथों के अनुसार, नवरात्रि के समय माता स्वयं पृथ्वी पर आती हैं और अपने भक्तों के दुखों को दूर करती हैं। इसलिए भक्त अलग-अलग तरीकों से माता को प्रसन्न करने का प्रयास करते हैं।

उज्जैन. ज्योतिषियों के मुताबिक अगर आप अपनी राशि के अनुसार मां दुर्गा को फूल अर्पित करते हैं, तो वो काफी प्रसन्न हो जाती हैं और आपकी मनचाही मुराद पूरी कर सकती हैं। आगे जानिए किस राशि वाले को कौन-सा फूल माता को चढ़ाना चाहिए…

मेष राशि (Aries)
इस राशि के लोगों को मां के समक्ष लाल रंग के फूल को चढ़ाना चाहिए। इसे काफी शुभ माना गया है।

वृषभ राशि (Taurus)
इस राशि के लोगों को मां दुर्गा को सफेद रंग का फूल चढ़ाना चाहिए। इससे वे काफी खुश हो जाती हैं। इसके अलावा बेला, हरश्रृंगार और सफेद गुड़हल का भी फूल चढ़ा सकते हैं।

मिथुन राशि (Gemini)
इस राशि से संबंधित लोग अगर पीले कनेर या गेंदा का फूल चढ़ाते हैं, तो मां दुर्गा उनसे काफी प्रसन्न हो जाती हैं और उन पर विशेष कृपा दृष्टि बनाकर रखती हैं।

कर्क राशि (Cancer)
इस राशि के लोगों को नवरात्रि में देवी को सफेद या गुलाबी रंग के फूल चढ़ाना चाहिए।

सिंह राशि (Leo)
इस राशि वाले लोग माता को गुलाब या कनेर का फूल चढ़ा सकते हैं। इससे मां की विशेष कृपा दृष्टि उनके ऊपर रहती है। 

कन्या राशि (Virgo)
इस राशि के लोगों को गेंदा, गुड़हल और गुलाब के फूलों को चढ़ाना चाहिए। इससे मां प्रसन्न होकर भक्त की सभी मनोकामनाएं पूरी करती हैं।

तुला राशि (Libra)
इस राशि के लोगों को सफेद रंग का फूल चढ़ाना चाहिए। इसके अलावा सफेद कमल, कनेर, बेला या केवड़ा का फूल भी चढ़ा सकते हैं। 

वृश्चिक राशि (Scorpio)
इस राशि के लोगों को माता के समक्ष लाल रंग का फूल चढ़ाना चाहिए। 

धनु राशि (Sagittarius)
इस राशि से संबंधित लोग पीले रंग का फूल देवी को चढ़ा सकते हैं।

मकर राशि (Capricorn)
इस राशि के लोग नीले रंग का फूल माता को अर्पित कर सकते हैं। ऐसा करने से उनके सभी दुख दूर हो सकते हैं।

कुंभ राशि (Aquarius)
इस राशि के लोगों को मां दुर्गा के समक्ष नीले रंग का फूल चढ़ाना चाहिए। इससे इन्हें हर काम में सफलता मिलती है।

मीन राशि (Pisces)
मीन राशि के लोगों को पीले रंग का फूल चढ़ाना चाहिए। ऐसा करने से व्यक्ति के रोग और दोष सब कुछ मिट जाते हैं।

नवरात्रि के बारे में ये भी पढ़ें

नवरात्रि में किया जाता है कन्या पूजा, ये है नियम, विधि, महत्व व अन्य खास बातें

नवरात्रि: सप्तमी तिथि पर इस विधि व मंत्र से करें देवी कालरात्रि की पूजा, ये हैं इस दिन के शुभ मुहूर्त

परंपरा: नवरात्रि में क्यों बोए जाते हैं जवारे, क्या है इसका जुड़े मनोवैज्ञानिक और वैज्ञानिक पक्ष?

नवरात्रि में ध्यान रखें वास्तु के ये खास टिप्स, दूर हो हो सकती है घर की निगिटिविटी

सपने में मां दुर्गा का दिखना होता है शुभ, लेकिन क्रोधित रूप में दिखे तो हो जाएं सावधान

मां दुर्गा ने कब, कौन-सा अवतार लेकर किया दुष्टों का संहार, नवरात्रि में जानिए देवी की कथाएं

1 हजार साल पुराना है ये देवी मंदिर, यहां आकर टूट गया था औरंगजेब का घमंड

परंपराएं: नवरात्रि में व्रत-उपवास क्यों करना चाहिए, इस दौरान क्यों किया जाता है कन्या पूजन?

नवरात्रि में योग-साधना कर जाग्रत करें शरीर के सप्तचक्र, हर मुश्किल हो जाएगी आसान

नवरात्रि में तंत्र-मंत्र और ज्योतिष के ये उपाय करने से दूर हो सकती है आपकी हर परेशानी

इस मंदिर में दिन में 3 बार अलग-अलग रूपों में होती है देवी की पूजा, 51 शक्तिपीठों में से एक है ये मंदिर

ढाई हजार साल पुराना है राजस्थान का ये देवी मंदिर, इससे जुड़ी हैं कई पौराणिक कथाएं

इस वजह से 9 नहीं 8 दिनों की होगी नवरात्रि, जानिए किस दिन कौन-सा शुभ योग बनेगा

मां शैलपुत्री से सिद्धिदात्री तक ये हैं मां दुर्गा के 9 रूप, नवरात्रि में किस दिन कौन-से रूप की पूजा करें?