सार

ज्योतिष शास्त्र में प्रत्येक ग्रह से जुड़े रोगों के बारे में बताया गया है यानी किस ग्रह के अशुभ स्थिति में होने से कौन-सा रोग हो सकता है।

उज्जैन. उसी के अनुसार त्वचा से संबंधित अगर कोई परेशानी होती है तो इसका कारण मुख्य रूप से बुध होता है। यह संपूर्ण शरीर की बाहरी त्वचा को नियंत्रित करता है। लेकिन इसके अलावा सूर्य, मंगल और शुक्र भी स्किन से संबंधित बीमारियों जैसे सफेद दाग का कारण हो सकते हैं। इन ग्रहों के किन योगों के कारण सफेद दाग हो सकते हैं, इसकी जानकारी इस प्रकार है…

1. जन्म कुंडली के लग्न में पीड़ित बुध, शुक्र या सूर्य होने पर सफेद दाग की समस्या होती है।
2. छठा भाव रोग का भाग है। लग्न, छठा और आठवां भाव में पाप ग्रह ज्यादा हों तो सफेद दाग होता है।
3. लग्नेश का दोष युक्त होना सफेद दाग का कारण बनता है।
4. मंगल यदि छठे भाव का स्वामी होकर लग्न में बैठा हो तो सफेद दाग होने की संभावना रहती है।
5. कुंडली में शुक्र अस्त हो अर्थात् सूर्य के साथ शुक्र हो और पाप ग्रहों की दृष्टि हो तो सफेद दाग होते हैं।
6. चंद्र और बुध की युति पर राहु-केतु की दृष्टि होने पर भी सफेद दाग होते हैं।
7. बुध के साथ केतु यदि शनि की राशि मकर-कुंभ में हो और बुध की राशि मिथुन या कन्या में शनि हो तो सफेद दाग की समस्या होती है।
8. रोग भाव छष्ठम में मंगल और बुध पीड़ित हो तो त्वचा रोग होते हैं।


यह उपाय करें
1.
नवग्रह का पेंडेंट पहनें। नवग्रह स्तोत्र का नियमित पाठ करें।
2. बुध की शांति के निमित्त हरे मूंग का दान करना लाभदायक होता है।
3. हरे मूंगे की माला या फिरोजे की माला से बुध के मंत्रों का जाप नियमित रूप से करें।

ज्योतिषीय उपायों के बारे में ये भी पढ़ें

किसी खास काम के लिए जाते समय ध्यान रखें ये 8 बातें, बढ़ जाती है सफलता मिलने की संभावना

शनि, राहु और केतु दे रहे हैं अशुभ फल तो एक ही रत्न पहनने से दूर हो सकते हैं इनका प्रभाव

केले के वृक्ष की पूजा करने और जल चढ़ाने से दूर हो सकती हैं आपकी अनेक परेशानियां

23 फरवरी को इस विधि से करें जया एकादशी व्रत, ये उपाय करने से बढ़ेगा सौभाग्य

परंपरा: घर में पीतल के बर्तन रखना होता है शुभ, पूजा में होता है इसी धातु के पात्रों का उपयोग

विवाह में बार-बार आ रही हैं परेशानी तो ये हो सकते हैं कारण, जानिए उपाय

आटे के दीपक होते हैं बहुत खास, किसी खास मनोकामना और तंत्र उपायों में होता है इनका उपयोग

ज्योतिष में भी है चंदन का खास महत्व, इसके आसान उपाय दूर कर सकते हैं आपकी परेशानियां

27 फरवरी तक रहेगा माघ मास, शुभ फल पाने के लिए इस महीने में करें ये 6 काम

नवरत्नों की अंगूठी या ब्रेसलेट बनवाते समय रखें ये सावधानियां, नहीं तो हो सकता है नुकसान

मंगल ग्रह का रत्न है मूंगा, ये किन लोगों को पहुंचाता है फायदा और किसे नुकसान, जानिए इसकी खास बातें

उपरत्न है हकीक, कई रंगों में मिलता है ये, इससे दूर हो सकती है आपकी अनेक परेशानियां

शनि का रत्न है नीलम, ये बहुत तेजी से दिखाता है असर, बिना ज्योतिषीय सलाह के कभी न पहनें

केतु का रत्न है लहसुनिया, इसे कब और कैसे पहनना चाहिए? जानिए इससे जुड़ी खास बातें

राहु का रत्न है गोमेद, इसे पहनने से पहले रखें ये सावधानियां, नहीं तो हो सकता है नुकसान

सूर्य का रत्न है माणिक्य, किन लोगों को इससे हो सकता है फायदा और किसे नुकसान?

लाल किताब: बृहस्पति का धातु है सोना, इसे पहनते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

लाल किताब: सास-बहू में रोज होता है विवाद तो करें इन 7 में से कोई 1 उपाय