सार

वैदिक ज्योतिष में शुभ-अशुभ समय का विशेष ध्यान रखा जाता है। ज्योतिष शास्त्र में कुछ विशेष तिथियों व मुहूर्त को अशुभ माना गया है जैसे अमावस्या, चतुर्दशी, ग्रहण काल आदि। इन अशुभ समय में यदि किसी बालक का जन्म हो तो उसे भी अपने जीवन काल में कई तरह की परेशानियां का सामना करना पड़ता है।

उज्जैन. इन अशुभ समय के दौरान कुछ विशेष कार्य करने की मनाही होती है। इन अशुभ समय में यदि किसी बालक का जन्म हो तो उसे भी अपने जीवन काल में कई तरह की परेशानियां का सामना करना पड़ता है। आज हम आपको कुछ ऐसे ही अशुभ तिथि, नक्षत्र आदि में जन्में बच्चों को परेशानियां से बचाने के उपाय बता रहे हैं, जो इस प्रकार है…

1. अगर किसी बच्चे के जन्म अमावस्या पर हुआ हो तो अशुभ प्रभाव को कम करने के लिए घी का छाया दान करना चाहिए। रूद्राभिषेक और सूर्य एवं चन्द्र की शांति कराने से भी इस तिथि में जन्म के अशुभ प्रभाव को कम किया जा सकता है।
2. जिस व्यक्ति का जन्म भद्रा में हुआ हो उसे सूर्य सूक्त, पुरूष सूक्त, रूद्राभिषेक करना चाहिए। पीपल वृक्ष की पूजा एवं शान्ति पाठ करने से भी इनकी स्थिति में सुधार होता है।
3. कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी में संतान जन्म होने पर ब्राह्मणों को भोजन करवाना चाहिए और यथाशक्ति दान देना चाहिए।
4. ग्रहण में जन्में शिशु को अशुभ फल से बचाने के लिए नक्षत्र स्वामी की पूजा करनी चाहिए। सूर्य व चन्द्र ग्रहण में जन्म दोष की शांति के लिए सूर्य, चन्द्र और राहु की पूजा भी कल्याणकारी होती है।
5. गण्डान्त योग को संतान जन्म के लिए अशुभ माना गया है। इस समय संतान जन्म लेती है तो गण्डान्त शान्ति कराने के बाद ही पिता को शिशु का मुख देखना चाहिए। तिथि गण्ड में बैल का दान, नक्षत्र गण्ड में गाय का दान और लग्न गण्ड में स्वर्ण का दान करने से दोष मिटता है।
6. मूल नक्षत्र में जन्में शिशु की रक्षा के लिए एक महीने के अंदर ही मूल शान्ति करा देनी चाहिए।

ज्योतिषीय उपायों के बारे में ये भी पढ़ें

बिजनेस में सफलता के लिए पहनना चाहिए ये खास रत्न, इससे बना रहता है आत्मविश्वास

खर मास में तिथि अनुसार करें अलग-अलग चीजों का दान, दूर हो सकती हैं आपकी परेशानियां

शनि की तीसरी दृष्टि के कारण लाइफ में बनी रहती हैं परेशानियां, करें ये आसान उपाय

कुंडली में कमजोर है चंद्रमा तो फाल्गुन मास में करना चाहिए ये उपाय, मिल सकते हैं शुभ फल

श्रीगणेश सहस्त्रनाम स्तोत्र का पाठ रोज करने से दूर हो सकती हैं आपकी हर परेशानी

गुड लक बढ़ाता है एक्वामरीन स्टोन, इसे पहनने से मिल सकते हैं इतने सारे फायदे

कुंडली में कमजोर है चंद्रमा तो हो सकते हैं डिप्रेशन का शिकार, परेशानियों से बचने के लिए करें ये उपाय

बहुत खास होता है पारस पीपल, धन लाभ और शीघ्र विवाह के लिए करें ये आसान उपाय

गर्भस्थ शिशु के हर माह का एक अधिपति ग्रह होता है, उसके मंत्र जाप और पूजा से मिलता है शुभ फल

बहुत दुर्लभ होता है ये शंख, इसकी पूजा से दूर होते हैं शनि दोष और घर में बनी रहती है सुख-समृद्धि

इन 4 ग्रहों के कारण होते हैं त्वचा से संबंधित रोग, कर सकते हैं ये आसान उपाय

किसी खास काम के लिए जाते समय ध्यान रखें ये 8 बातें, बढ़ जाती है सफलता मिलने की संभावना