सार
कई बार दुकान खोलते समय कुछ बातों का ध्यान नहीं रखा जाता। इसके कारण दुकान चल नहीं पाती और घाटा खाकर बंद करनी पड़ती है। इसका कारण वास्तु दोष हो सकता है। कुछ आसान उपाय कर इन वास्तु दोषों को दूर किया जा सकता है, जिससे दुकान की ग्रोथ बनी रहती है।
उज्जैन. कई बार दुकान खोलते समय कुछ बातों का ध्यान नहीं रखा जाता। इसके कारण दुकान चल नहीं पाती और घाटा खाकर बंद करनी पड़ती है। इसका कारण वास्तु दोष हो सकता है। कुछ आसान उपाय कर इन वास्तु दोषों को दूर किया जा सकता है, जिससे दुकान की ग्रोथ बनी रहती है। ये उपाय इस प्रकार हैं…
1. वास्तु के अनुसार दुकान के सामने कोई बड़ा पेड़ या बिजली का खंबा नहीं होना चाहिए। अगर ऐसा हो तो दुकान के मेन गेट पर रोज कुंकुम से स्वास्तिक बनाएं।
2. दुकान में पूर्व-उत्तर यानी ईशान कोण का अधिक महत्व होता है। इसलिए उस जगह पर विशेष साफ-सफाई का ध्यान रखें। यहां अगर गंदगी होगी तो बिजनेस में तरक्की नहीं मिल पाएगी।
3. दुकान में सीढ़िया होना शुभ नहीं है। ऐसा होता है तो आप सीढ़ी के नीचे विंड चाइम लगा सकते हैं। इससे वास्तु दोष खत्म हो जाएगा।
4. दुकान में भगवान का एक छोटा-सा मंदिर जरूर होना चाहिए। इससे दुकान की बरकत होती है। सुबह-शाम मंदिर में दिया-बत्ती जरूर करें।
5. दुकान की तिजोरी या गल्ले में मां लक्ष्मी जी की मूर्ति जरूर रखें। मूर्ति नहीं है तो आप सोने या चांदी के सिक्के भी रख सकते हैं।
6. दुकान का इलेक्ट्रिक बोर्ड आग्नेय कोण में स्थापित करें।
7. पानी की व्यवस्था वायव्य कोण में करना उचित रहता है।
ये वास्तु टिप्स भी पढ़ें
फेंगशुई का फाउंटेन बढ़ाता है सुख-समृद्धि, इसे लगाते समय इन बातों का रखें ध्यान
फेंगशुई के 4 उपाय, जो बढ़ा सकते हैं आपका गुडलक और कम कर सकते हैं परेशानियां
पूर्व दिशा के वास्तु दोष के कारण हो सकती हैं ये 8 परेशानियां, ध्यान रखें ये बातें
बच्चों के स्टडी रूम में भी हो सकता है वास्तु दोष, इन बातों का रखें खास ध्यान
वास्तु टिप्स: घर में पॉजिटिव एनर्जी और सुख-समृद्धि बढ़ाने के लिए ध्यान रखें ये 8 बातें
पर्दे भी डालते हैं घर के वास्तु पर असर, जानिए किस दिशा में कैसे पर्दे लगाना चाहिए
वास्तु टिप्स: किचन में किस दिशा में रखना चाहिए चूल्हा, स्टैंड के लिए कैसे पत्थर का उपयोग करना चाहिए?
गुड लक का प्रतीक है कछुए की अंगूठी, फेंगशुई में इसे माना गया है दुर्भाग्य दूर करने वाली
घर बनाने के लिए कैसा प्लॉट होता है शुभ और कैसा प्लॉट खरीदने से बचना चाहिए?
फेंगशुई की घंटियों से दूर हो सकती है निगेटिव एनर्जी, घर में बना रहता है सुकून और शांति
एकाग्रता बढ़ाने के लिए बच्चों के स्टडी रूम में रखें फेंगशुई का ये खास गैजेट, जानिए इसके अन्य फायदे