Video:बिहार में आसमान से बरस रही आफत, 5 दिन 42 की मौत

आसमान से हो रही आफत की बारिश। बिहार में जल जीवन नहीं बल्कि मौत का कारण बन रहा है।  बिहार में बाढ़ का कहर जारी है। चारों ओर पानी की वजह से तबाही का मंजर नजर आ रहा है। बिहार की राजधानी पटना सहित राज्य के कई इलाके लगातार 6वें दिन भी जलमग्न हैं। यहां अब तक बाढ़ और बारिश से जुड़ी घटनाओं में 42 लोग जान गंवा चुके हैं। 

/ Updated: Oct 02 2019, 07:27 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email


वीडियो डेस्क। जहां देखो पानी ही पानी। आसमान से हो रही आफत की बारिश। बिहार में जल जीवन नहीं बल्कि मौत का कारण बन रहा है।  बिहार में बाढ़ का कहर जारी है। चारों ओर पानी की वजह से तबाही का मंजर नजर आ रहा है। बिहार की राजधानी पटना सहित राज्य के कई इलाके लगातार 6वें दिन भी जलमग्न हैं। यहां अब तक बाढ़ और बारिश से जुड़ी घटनाओं में 42 लोग जान गंवा चुके हैं। भागलपुर में गंगा तेजी से ऊपर आ रही है। वहीं, पटना में सिर्फ 1 फीट पानी कम हुआ है। यहां 6 लाख लोग अभी भी घरों में कैद हैं। एनडीआरएफ ने बुधवार को बताया कि 10 हजार लोगों का रेस्क्यू किया जा चुका है। एनडीआरएफ कमांडेंट विजय सिन्हा के मुताबिक, लोगों को राहत शिविरों में भेजा जा रहा है। इसके अलावा राहत साम्रगी और खाना भी बांटा जा रहा है।  15 जिलों में बाढ़ का कहर से 16 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित है। पटना के अलावा बिहार में भोजपुर, भागलपुर, नवादा, नालंदा, खगड़िया, समस्तीपुर, लखीसराय, बेगुसराय, वैशाली, बक्सर, कटिहार, जहानाबाद, अरवल, दरभंगा में बाढ़ का कहर है। इन जिलों के करीब 758 गांव प्रभावित हैं। बाढ़ से प्रभावित लोगों के रेस्क्यू के लिए एनडीआरएफ की 14 जिलों में 19 टीमें तैनात हैं। अकेले पटना में 5 टीमें लगाई गई हैं। 17 राहत शिविर बने हैं। रेस्क्यू के लिए 1153 नावें लगी हैं। मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम मानसून के सक्रिय होने के साथ ही साइक्लोनिक सर्कुलेशन बंगाल की खाड़ी में बना हुआ है, जिससे भारी बारिश की आशंका जताई जा रही है। इसका असर पूरे बिहार में देखने को मिल रहा है।