पत्नी ने किया अंतिम विदाई में पति को सैल्यूट, बोलीं चीन मुर्दाबाद

 लद्दाख की गलवान घाटी में फिलहाल हालात जस के तस बने हुए हैं। बातचीत अबतक बेनतीजा रही है। इस बीच शहीद हुए जवानों के पार्थिव शरीर उनके घर पहुंच रहे हैं। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ कर दिया है कि उकसाने पर जवाब तो दिया जाएगा।

/ Updated: Jun 18 2020, 12:15 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। लद्दाख की गलवान घाटी में फिलहाल हालात जस के तस बने हुए हैं। बातचीत अबतक बेनतीजा रही है। इस बीच शहीद हुए जवानों के पार्थिव शरीर उनके घर पहुंच रहे हैं। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ कर दिया है कि उकसाने पर जवाब तो दिया जाएगा। इसके बाद चीनी बॉर्डर पर सेना अलर्ट पर है। उन्हें फ्री हैंड पहले ही दिया जा चुका है। लद्दाख सीमा पर शहीद 16 बिहार रेजीमेंट के जवान सुनील को जब अंतिम विदाई दी जा रही थी तो उनकी पत्नी ने खुद को संभालते हुए पति को सलामी के साथ विदाई थी। उन्होंने कहा- मेरा सुनील अमर रहे। उन्होंने चीन मुर्दाबाद का नारा भी लगाया। इस बीच उनकी पत्नी ने कहा कि चीन से बदला लिया जाना चाहिए। वहीं उनकी बेटी ने कहा कि चीनी सामान का बहिष्कार हो और मेरे पापा को सरकार इंसाफ दिलाए।