ये बिहार है, यहां क्रिमिनल्स के लिए जेल यात्रा भी मजेदार है

बिहार की जेलें किसी टूरिज्म स्पॉट से कम नहीं हैं। 'कुछ तो गुजारिए बिहार की जेलों में!' अगर आगे चलकर ऐसे स्लोगन भी सुने जाने लगें, तो कोई आश्चर्य नहीं होगा। सीतामढ़ी के बाद छपरा जेल में कैदी की बर्थडे पार्टी का मामला सामने आया है।

Share this Video

छपरा/सीतामढ़ी. सीतामढ़ी जेल के बाद छपरा मंडल कारा में कैदी की बर्थडे पार्टी का मामला सामने आया है। मामला 21 अगस्त का बताया जाता है। इस जेल में कैदी आनंद ने अपना बर्थडे मनाया। यह मामला सामने आने के बाद SP ने जांच कराई, तो घटना की पुष्टि हुई। अब दोषियों पर गाज गिरने के आसार हैं। इससे पहले सीतामढ़ी जेल में बंद छपरा में हुए दरोगा-कॉन्स्टेबल हत्याकांड के आरोपियों में एक अरुण सिंह की बर्थडे पार्टी का वीडियो वायरल हुआ था। 

Related Video