बिहार में कोरोना संक्रमित मरीज की मौत, ऑटो में खुलेआम शव लेकर भागा परिवार, देखें वीडियो
एक दिन पहले कोरोना से संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गई थी। जिसका कोरोना के प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार किया जाना था। लेकिन, जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण ऐसा नहीं किया गया। वहीं, मृतक के परिजन बिना किसी किट के उसके शव को खुद स्ट्रेचर से बाहर लेकर चले आए और ऑटो में लादकर चले गए। इस वीडियो को देखने वाला हर कोई यह कह रहा है कि आखिर ऐसे तो बिहार में कोरोना को लेकर लोगों की हालत और खराब हो जाएगी।
पटना (Bihar) । बिहार में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 30 हजार के पार हो गई है। इतना ही नहीं 200 से अधिक लोगों की मौत हो गई। मौजूदा समय में स्थिति नियंत्रण के बाहर है, क्योंकि रोजाना औसतन एक हजार मरीज मिल हैं। देखा जाए तो पिछले 24 घंटे में 10 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। वहीं, एनएमसीएच से लापरवाही की सारी हदें पार कर देने वाला एक और वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है। दरअसल एक दिन पहले कोरोना से संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गई थी। जिसका कोरोना के प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार किया जाना था। लेकिन, जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण ऐसा नहीं किया गया। वहीं, मृतक के परिजन बिना किसी किट के उसके शव को खुद स्ट्रेचर से बाहर लेकर चले आए और ऑटो में लादकर चले गए। इस वीडियो को देखने वाला हर कोई यह कह रहा है कि आखिर ऐसे तो बिहार में कोरोना को लेकर लोगों की हालत और खराब हो जाएगी।