16 साल तक वफादारी से एक फैमिली की रखवाली करने वाले एक कुत्ते की कहानी

कुत्तों की वफादारी के आपने बहुत किस्से-कहानियां सुने होंगे। यह किस्सा भी ऐसा ही है। लेकिन इसमें एक परिवार के गहरे इमोशन जुड़े हैं। यह कुत्ता करीब 16 साल तक इस परिवार के साथ वफादारी से जुड़ा रहा।

Share this Video

सिवान. यह कहानी एक परिवार और पालतू कुत्ते के इमोशन से जुड़ी है। यह कुत्ता करीब 16 साल तक इस परिवार की वफादारी से हिफाजत करता रहा। गुरुवार को जब इसकी मौत हुई, तो पूरा परिवार रो पड़ा। यह कुत्ता एक पारिवारिक सदस्य जैसा था। लिहाजा परिवारवालों ने उसे विधिवत तरीके से दफनाया। पहले उसकी अंतिम यात्रा निकाली। फिर विधिवत तरीके से उसका अंतिम संस्कार किया। शहर के नया किला मालिक टोला के एक परिवार ने 16 साल पहले एक कुत्ता पाला था। उसका नाम टॉमी रखा था। यह कुत्ता भटकता हुआ मिला था। कुत्ता पूरे मोहल्ले की रखवाली करता था। इसलिए इसकी मौत पर पूरा मोहल्ला मायूस था। लोग बताते हैं कि टॉमी की बदौलत मोहल्ले में कभ किसी चोर-उचक्के के घुसने की हिम्मत नहीं पड़ी।

Related Video