पैरों तले दूध के पैकेट दबाकर बैठे रहे देवदूत, मांगने पर दुत्कारकर थैला फेंक दिया
पटना क्या डूबा, सुशासन की पोल सामने आ गई। पानी अब भी पूरी तरह से नहीं उतरा है। देवदूतों के बीच कुछ ऐसे लोग भी देखने को मिले, जो मदद मांगने पर दुत्कार रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो मशहूर लोकगायिका शारदा सिन्हा के बेटे ने फेसबुक पर पोस्ट किया है।
पटना. पटना क्या डूबा, लोगों की मानों दुनिया ही डूब गई। अभी भी पानी पूरी तरह से नहीं उतरा है। मुख्यमंत्री नीतिश कुमार दिन-रात घूम-घूमकर राहत शिविरों का मुआयना कर रहे हैं। इसी बीच लोकगायिका शारदा सिन्हा के बेटे अंशुमान सिन्हा ने अपने फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें SDRF के कुछ जवानों की ड्यूटी पर सवाल खड़े हो गए हैं। अंशुमान ने लिखा है कि जवान नाव में अपने पैरों के नीचे दूध के पैकेट दबाकर बैठे रहे, लेकिन मांगने पर नहीं दिए। यह वीडियो पटना के राजेंद्र नगर का है।
पटना की बाढ़ में कइयों की घर-गृहस्थी बर्बाद हो गई है। क्या इंसान और क्या जानवर-परिंदे, सबके जीवन पर संकट खड़ा हो गया है। सरकार हेलिकॉप्टर से लोगों को खाने के पैकेट गिरा रही है, लेकिन लोगों का दुख शायद ही कोई दूर कर पाए। उल्लेखनीय है कि पटना और भागलपुर सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। पटना में अब बीमारियां फैलने का खतरा मंडराने लगा है। यहां अब तक 42 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को भी गंगा नदी पटना के अलावा मुंगेर और भागलपुर में खतरे के निशान के ऊपर बहते देखी गई। इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बाढ़ प्रभावित इलाकों का लगातार दौरा कर रहे हैं।