जयमाला के दौरान चली गोली सीधे कैमरामेन के सीने में जा धंसी, सामने आया शॉकिंग वीडियो

बिहार के वैशाली जिले में हर्ष फायरिंग से कैमरामेन की मौत का चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। आरोपी और उसके साथी हॉस्पिटल के बहाने लाश को कार में ले गए और फिर सुनसान जगह पर फेंक कर भाग गए।
 

Share this Video

वैशाली (बिहार). हाजीपुर में हर्ष फायरिंग से कैमरामेन की मौत का चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। घटना शुक्रवार रात करीब 10 बजे हाजीपुर-लालगंज रोड स्थित चादी गांव में हुई। मृतक मनोज साह करताहा थाना एरिया में रहता था। घटना की जानकारी लगते ही सदर थानाध्यक्ष रोहन कुमार मौके पर पहुंचे। जानकारी के अनुसार, बिदुपुर थाना क्षेत्र के पकौली गांव से चादी गांव में बरात आई थी। जयमाला के दौरान बरात पक्ष का एक शख्स हर्ष फायरिंग के लिए अपनी राइफल लोड कर रहा था। अचानक गोली चल गई और वो कैमरामेन को जा लगी। घटना देखकर भगदड़ मच गई। बराती भी मौके से भाग निकले। इस बीच आरोपी ने चुपके से राइफल अपने किसी साथी को सौंप दी। बाद में आरोपी और उसके साथी कैमरामेन को हॉस्पिटल में भर्ती कराने अपने साथ कार में ले गए। हालांकि उसकी मौत हो चुकी थी। लिहाजा घटनास्थल से करीब 20 किमी दूर एक सुनसान जगह पर लाश फेंककर भाग गए। 

Related Video