3 मिनट में यूं लूटे 8 लाख रुपए.,अपराधियों को यहां नहीं है किसी का खौफ

बिहार के मुजफ्फरपुर में लुटेरों ने 9 दिन के अंदर एक ही पुलिस थाने क्षेत्र में दूसरी बार बैंक में लूट की है। बदमाश बंदूक की नोक पर दो से तीन मिनट के अंदर 8 लाख से ज्यादा की रकम लूट कर ले गए। घटना शनिवार सुबह 11 बजे के करीब की बताई जाती है।

/ Updated: Oct 06 2019, 01:02 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

मुजफ्फरपुर. बिहार में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि उनको ना तो कानून का किसी तरह का कोई खौफ है और न ही पुलिस का। वह दिनदहाड़े आए दिन खौफनाक वारदातों को अंजाम देते रहते हैं। ऐसा ही एक मामला मुजफ्फरपुर जिले में सामने आया है। जहां लुटेरों ने नौ दिन के अंदर एक ही पुलिस थाने क्षेत्र में दूसरी बार बैंक में लूट की है। बदमाश बंदूक की नोक पर दो से तीन मिनट के अंदर 8 लाख से ज्यादा की रकम लूट कर ले गए। घटना शनिवार सुबह 11 बजे के करीब की बताई जाती है।

हेलमेट लगा बैंक में घुसे बदमाश, लहराते रहे गन
दरअसल यह मामला सदर थाना इलाके के आईसीआईसीआई बैंक की है। वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहे बदमाश अपना चेहरा हेलमट से ढक कर बैंक परिसर में घस जाते हैं। आरोपी गन को लहराते हुए वारदात को अंजाम देकर चले जाते हैं और कोई उनका कुछ नहीं कर पाता। जानकारी के मुताबिक आरोपियों की संख्या 6 थी, जिन्होंने पूरी तरह से अपना चेहरा ढक रहा था, लेकिन उनकी हरकत परिसर में लगे कैमरे में कैद हो गई। जब सुरक्षा गार्ड ने लुटरों को रोकना चाहा तो उन्होंने  सिक्योरिटी गार्ड की राइफल भी छीन ली। इससे पहले इसी क्षेत्र में 27 सितंबर को अपराधियों ने एसबीआई बैंक से करीब 7 लाख रुपए लूट लिए थे। वहीं 6 सितंबर को एक निजी फाइनेंस कंपनी से 17.62 लाख की लूट सामने आई थी।