शर्म करो-शर्म करो..कहता बीच सड़क अजय देवगन की कार के सामने आया अजनबी, एक्टर को बार-बार जोड़ना पड़ा हाथ

मंगलवार को किसान आंदोलन के एक सपोर्टर से अजय देवगन का पाला सुबह-सुबह पड़ गया। वो लगभग सुबह 9 बजे अपनी किसी फिल्म की शूटिंग के लिए गोरेगांव पूर्व स्थित सिटी जा रहे थे।

/ Updated: Mar 03 2021, 11:38 AM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

मुंबई. मंगलवार को किसान आंदोलन के एक सपोर्टर से अजय देवगन का पाला सुबह-सुबह पड़ गया। वो लगभग सुबह 9 बजे अपनी किसी फिल्म की शूटिंग के लिए गोरेगांव पूर्व स्थित सिटी जा रहे थे। इस बीच फिल्म सिटी के गेट से थोड़ी ही दूर पहले एक पंजाबी शख्स ने अजय देवगन की गाड़ी रोक ली और किसान आंदोलन पर चुप्पी को तोड़ने की बात कहने लगा। शख्स ने करीब 15 तक एक्टर की कार बीच सड़क पर रोक कर रखा था। इसके बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने अजय का रेस्क्यू किया और उन्हें उनके सेट तक छोड़ा। वहीं, इस घटना के सामने आने के बाद दिंडोशी पुलिस ने अजय की गाड़ी रोकने वाले शख्स को अरेस्ट कर लिया है। 

अजय देवगन से शख्स ने क्या कहा? 

वहीं, अगर वीडियो की बात की जाए तो इसमें वो अजय देवगन पर किसानों के खिलाफ होने का आरोप लगाता दिख रहा है। वो एक्टर को पंजाबी में कहता दिख रहा है, 'तुम्हें रोटी कैसे पचती है...तुम लोग पंजाब के ख‍िलाफ हो...शर्म करो...शर्म करो..देख लो वहां बैठा....'। इस बीच आसपास के लोगों ने सरदार को वहां से हटाने की कोश‍िश भी की। जिस पर भड़कते हुए सरदार ने कहा, 'मेरे ऊपर गाड़ी चढ़ाओगे क्या।' सरदार जगह से हिलने को बिल्कुल तैयार नहीं थे। वो अजय देवगन पर बुरी तरह चिल्ला रहे थे।