कार्तिक आर्यन को राह चलते शख्स ने दिया चैलेंज, भूल भुलैया 2 स्टार नहीं कर पाए ये काम

कार्तिक आर्यन जैसे ही वो एयरपोर्ट परअंदर जाने लगे उन्हें एक शख्स ने डांस का चैलेंज दे दिय़ा,जिस पर एक्टर ने मूव जरुर दिखाए, हालांकि इस शख्स ने उन्हें एक बार फिर सही स्टेप करके दिखाया, देखें कार्तिक को डांस सिखाते फैंस का वीडियो...

Share this Video

एंटरटेनमेंट डेस्क,Karthik Aryan was challenged by a person on the way : कार्तिक आर्यन को भूल भुलैया 2 ने सुपरस्टार बना दिया है। अब वे कहीं जाते हैं तो भीड़ उनके पीछे चल देती है। कार्तिक आर्यन आज यानि 17 नवंबर को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए, इस दौरान वे बेहद कूल लुक में नज़र आए। कार्तिक आर्यन ने व्हाइट फुल स्लीव की टी शर्ट और ब्लू डेनिम जींस पहनी थी। वहीं उन पर गॉगल भी जंच रह था।

जैसे ही वो एयरपोर्ट पर अंदर जाने लगे उन्हें एक शख्स ने डांस का चैलेंज दे दिय़ा,जिस पर एक्टर ने मूव जरुर दिखाए, हालांकि इस शख्स ने उन्हें एक बार फिर सही स्टेप करके दिखाया, देखें कार्तिक को डांस सिखाते फैंस का वीडियो...

Related Video